याद है बेटी की कुर्बानी
मुझे याद है कुर्बानी का दिन
जब झुलस गई थी रानी लक्ष्मी बाई
इज्जत दावा पर लगी थी
अंग्रेजो से लौह ली
अहेलिया,रानी दुर्गावती।
मुझे याद हैं कल्पना की उड़ान
पहली बेटी बनी अन्तरिक्ष में जाने वाली
अपनी अद्भत कला से
दुनिया को झुकाकर रख दी
सविता रानी भारत की पहली अंतरिक्ष महिला वैज्ञानिक बनी।
मुझे याद हैं रूद्रमादेवी की कहानी
एक बाप की मान, समाज की जान
लड़की होकर,लड़को जैसे पलिबढ़ी
दुश्मनों से लौह ली समाज कल्याण के लिए
दुनिया को सिख दी बेटी बेटे से कम नही।
7वे शिखर तक अरुणिमा चढ़ी थी
विकलांग थी और जीत गई ।
पहली महिला नेवी कैप्टन राधिका बनी
महिलाओं की आन बान और शान बनी।
ITBP में महिला जवान तैनात है
याद है मुझे वीरांगना की कहानी
याद है मुझे बेटियों की कुर्बानी