वीरता की मिसाल
चारों तरफ कोहरे
ओले बरस रहे है
जमीन नजर नही
आ रहे है
बर्फ की चटटानों
से भरे है...
जीरो डिग्री में
सरहद में तैनात जवान
देश की रक्षा में
दिनरात सेवा दे रहे है
देशप्रेम की कल्पना
करना मुश्किल है...
एक वह है जो
महीनों से घर न आये
देश सेवा में लीन
जगते रातदिन
न सोने की चिंता
न खाने की चिंता...
नमन जांबाज जवान को
अपने आपको भूल
सबकी रक्षा करते
मैं का भाव नही
हम सब की शांति
के लिए तैनात...
समझौता के साथ
शान्ति कायम किये
उनके जज़्बे को सलाम
मिट गए पर आंच आन न दी
भारत माँ के वीर जवान
लड़ते रहे अंतिम घड़ी तक
घुटने नही टेके
दुश्मन को मार गिराये....
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र'
रामनगर,कवर्धा, छत्तीसगढ़
दुर्ग साइंस कॉलेज में अध्ययनरत
रामनगर,कवर्धा, छत्तीसगढ़