खास गणेश चतुर्थी और टीचर डे पर अमित चन्द्रवंशी"सुपा" के मन से....
दिल के बहार से गणेश जी आये
साथ साथ टीचर डे साथ लाये हैं
आग़ाज हुआ हैं गणपति जी का
दोनों मास्टर साथ साथ आये हैं
बेसक जीत हरदम सबके साथ हैं
इसलिए तो इस वर्ष साथ आये हैं।
विभिन्न पर्व में गणेश जी पहले हैं
पार्वती शिव के संतान अनुमान हैं
निष्ठा से आग़ाज हरदम पहले हैं
सिर काटने से हुआ था प्रलय जी
हाथी का सिर मिला था पहले जी
उन्हें गणेश जी के गले में फिट किये।
राधाकृष्णा की याद में टीचर के सम्मान में
दीपक की तरह जलते रहे इसी आस में
टीचर डे शिक्षक दिवस का बदलता रूप हैं
समाज का न्यू शिल्पकार की तरह हैं टीचर
अनुभव से कहि ज्यादा अनुभव सागर हैं
दुनिया को नई दिशा का आग़ाज हो रहा हैं।
जुगनू की भाँति जलते रहते हैं
अपने को समेट कर दूसरे के लिए
हरदम दुनिया को नवीन ज्ञान देना
एक पल की ख़ुशी दुनिया में जीने का
टीचर का साथ दुआ है गणेश जी का
टीचर आग़ाज है जीत का शांति का.....
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें