पाक तेरा खाक भी नही बचेगा।
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
जीना भी जरूरी था,
जुदा होना भी जरूरी था।
मर कर भी अमर था,
राह चलते चले जाना था।।
खुद में खुद को गिराकर,
अपनों में गिर गए हैं।
ऐ पाक उठ भी न पाता,
आजादी में साथ न होते।
हैसियत नही हैं कुछ भी,
बात बड़ी-बड़ी करता हैं।
ऐसे बेटी से डरते हो,
बेटी के उन्नति से डरते हो।
नवजवान से हार गए,
हमेशा भारत से डरते हो।
बम मत फेको बोलते हो,
आग लगाना नही छोड़ते हों।
कायर कि तरह बैठे हो,
ख़मोशी देखकर लड़ते हो।
दिन में युद्ध करके देख,
तेरा राख तो होगा बचेगा नही।
अपने में नही जी रहा हैं,
दुसरे से क्या लड़ेगा?
अभी 20साल पीछे हैं,
50साल पीछे हो जायेगा।
अकेले तेरा हिम्मत नही है,
पाक है खाक भी नही रहेगा।
लड़कर तो देख भारत से,
तेरा हस्ती नही बचेगा इतिहास बनेगा।
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
उम्र-17साल 'विद्यार्थी'
रामनगर,कवर्धा जिला- कबीरधाम
छत्तीसगढ़ मो.-8085686829
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें