Hindi

रविवार, 19 जून 2016

मेरे पापा

मेरे पापा
             -अमित चन्द्रवंशी"सुपा"

मेरे जमीं मेरे आसमाँ मेरे पापा,
मेरे सपने का खयाल रखने वाले
मेरे पापा....
आपके बेगार  मेरे जुबान है काले,
दुनिया के नवीं में आपसे सीखे हैं
मेरे पापा....
जब जब आपने मुझे सम्मान दिए
तब तब मैने इतिहास में नाम सुमेरे
मेरे पापा....
कल भी आपसे हैं और आज भी हैं
मेरे जीवन का हर सुगन्ध पहचान
मेरे पापा....
मेरे लिए आप हो चाँद से प्यारे
मेरे जमीं मेरे आसमां मेरे पापा
मेरे पापा....

              -अमित चन्द्रवंशी"सुपा"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें