Hindi

रविवार, 24 जनवरी 2016

मेरी जिंदगी की एक मोड़ "स्कूल को कभी मत भुलाना"

मेरी जिंदगी की एक मोड़
                   "स्कूल को कभी मत भुलाना"
                               
                             -अमित चन्द्रवंशी
                                  "पिडिट्स"
                              8085686829

जीवन का श्री गणेश स्कूल से चालू होता है,
अपनी कर्तव्य की पालन करने का सीख हैं
वनवास की तरह 14वर्ष की स्कूल होता है,
लेकिन वास्तव में अपने परिवार में कैसा वनवास?
स्कूल को कभी मत भुलाना........

जीवन में संघर्ष और हौसला स्कूल से मिला,
लेना है तो ज्ञान और स्कूल को याद रखना
गणित शिक्षक का 100 में 100 फिक्स करना,
इस बात को कभी नही भूलूँगा जिन्होंने मुझे हौसले दिए।
स्कूल परिवार को कभी मत भुलाना......

हमारे जीवन में स्कूल का उपकार अनन्त है,
दुनिया से लड़ना और अपने को शाबित करना स्कूल से सीखा।
मैं जा रहा हु लेकिन स्कूल की याद मेरे साथ है
हमारे साथ स्कूल की जीवन जन्नत है।
स्कूल को कभी भूल नही सकता.......

14साल मेरा सफर स्कूल परिवार में रहा है,
अनेख शिक्षक मिले जिन्होंने जिंदगी बदल दी
हमारे गलती पकड़ने का श्रेय मेरे मित्र को है,
अंधकार से लड़ने और उजले में जाना शिक्षक हैं।
स्कूल की यादे कभी मत खोना........

स्कूल परिवार  मेरे जीवन   का    हिस्सा है,
स्कूल मेरे ज्ञान का समूदाय और विपुल  है
सबसे बडी जिंदगी 14साल जन्नत का रहा,
स्कूल परिवार हमेशा साथ होंगे मेरे जीवन में।
स्कूल की यादे और स्कूल को कभी नही भूलूंगा........

                   - अमित चन्द्रवंशी
                         "पिडिट्स"
                      8085686829

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें