#युग__पुरुष__स्वामी__जी__को__दिल__से__नमन्
#SwamiVivekanandji
स्वामी जी सभी युवा के आदर्श के रूप में कर्तिमान है,
प्ररेणास्रोत के रूप आज भी युवाओं को जोश
स्वामी जी की बाते करती है।
कार्य करते रहो आशा के साथ मंजिल की तमन्ना है,
जीवन में सफल होने का आपके समक्ष पूरी दुनिया है।
संघर्ष से जीवन का अन्धकार मिटता है, उजाले नही,
जीवन में कभी छुआछुत मत करना तभी सफल होंगे आप।
युवा में मनुष्यचित ही सबसे बड़ी संघर्ष की जीत है,
इसलिए दुनिया से नही अपने कार्य से भय होना चाहिए।
हार कर भी जीतने का जुनून मन में रखना चाहिए,
मन में संस्कृति और व्यवहारिक ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए।
अखण्ड भारत की जीवन की गरिमा की कल्पना करने वाले,
पूरी दुनिया खामोश थी जब स्वामी जी ने
आजदी के पूर्व अमेरिका में भाषण दिए।
भारत की संस्कृति और गरिमा को ठेष नही पहुचने दिए,
भारत की अमेरिका में एतिहासिक जीत थी।
दया तथा करुणा के अच्छे परख रखते थर स्वामी जी,
अपने कर्तव्य की पालन करते हुए उन्होंने विदेशी स्त्री को ज्ञान दिए।
भरे महफिल में अमेरिका को ललकार दिए,
और आजदी के पहले अमेरिका को नीचा दिखा दिए।
#अमित_चन्द्रवंशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें