शराब है शराबी का नशा
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
ये कैसा दौर चला है
जिसको देखो उसको
शराब पीने लगा हैं
ये कैसा मौसम आया हैं।
हजारों जान ले रहे है
फिर भी पीते है शराब
सुबह से लेकर शाम तक
शराबी के साथ शराब हैं।
ले रही है जान सबका
कैंसर से मर रहे है लोग
शराब क्यों बन्द नही होती?
सरकार एक्शन नही ले रहे हैं।
कब तक नशा का कहर होगा?
कब तक जान जायेगा ?
ये कैसी वेदना है
शराब बॉस बन गया हैं।
सरकार को करना है काम
शराब को बंद करना हैं
'अमित' होगया है शराबी
रोड में ढेर पड़े हैं रोज।
शराब बेस्ट फ्रेंड बन गया हैं
उसे मिले बिना रह नही सकते
जिंदगी अमित कहे बार बार
शराब है जान का नाम ।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-17वर्ष 'विद्यार्थी'
रामनगर,कवर्धा,छत्तीसगढ़
मो.-8085686829
मगसम-2608/2016