प्रयास...
कभी न ठहरना
वक़्त बदल रहा है
तब्दीली के लिए
हमेशा मेहनत करना
अपने आप को मजबूत करना
संघर्ष से सफलता तक
अपने को जिंदा रखना
स्वभिमान को जिंदा रखना
एक नई सुबह की किरण
सकारात्मक सोच के साथ
इम्तिहान लेती है
उसे पार करके
अपने संघर्ष को
जीत में तब्दील करना
अपने संवेदना को जिंदा रखना
दूसरे की जीत की दुआ करना
दिल से प्रयास करना
कभी हार नही मानना
अपने को ढाल लेना
सभी मुसीबत से निकलना
और दूसरे को खुश करना
स्वंतत्रता का आभास कराना
प्रेरणा की दीप जलना
सत्य के साथ आगे बढ़ना
कभी न रुकना
महानता नही
उसे संघर्ष दिखता है
जो हमेशा बदलाव लेकर आता है
जो हमें जीने की कला
और सम्मान की भावना
सीख दे जाती है
मुड़कर न देखना
हार कर जीतने के लिए प्रयास
हमे तब्दीली कि राह पर
अनूठा रास्ता तय कराती है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें