Hindi

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

श्रद्धा ज्ञान की जननी है

श्रद्धा ज्ञान की जननी है

जीवन मे कर्म प्रधान सत्य प्रकट करती है
वर्ण, शब्द और विचार
श्रद्धा में निहित होती है
आस्था, विश्वास, कल्पना में विद्धमान है
जीवन मे संकल्प ही शक्ति है
सत्य के पथ में मंजिल मिलती है
बीज का फल बने में वक्त तय करता है
बीज को वृक्ष का रूप लेने में
नशीब होती है श्रद्धा मिट्टी के लिये
देशकाल, मानव जीवन कल्याण के प्रति
श्रद्धा जीवन का कर्म है
इंसान के संघर्ष जीवन का आधार है
सूरज की तरह चमकते रहना
परिस्थितियां कैसी भी हो मुस्कुराना
शिष्टाचार, नैतिक, व्यवहारिक ज्ञान
श्रद्धा भक्ति में परिलक्षित होती है
नई सीख का अहसास है
चरित्र और संस्कार श्रद्धा की जननी है
सफल जीवन का मूलमंत्र
दृण संकल्प से महानता की ओर
पवित्रता से सात्विक जीवन
भक्ति भावना से परिपूर्ण
सेवाभाव अमरत्व जीवन का
श्रद्धा सरल, सहज जीवन यात्रा है
ज्ञान से मूलभूत विचार
बौद्धिक ज्ञान बढ़ती
श्रद्धा ज्ञान की आत्मा है
परमात्मा का रास्ता तय कराती है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें