Hindi

शनिवार, 18 नवंबर 2017

गुनहगार कौन है

गुनहगार कौन है

चारो तरफ सियासत है
नजर किधर घुमाए
यहाँ सुनने वाला कौन है
मौत का तमाशा देखने वाले
खामोश क्यो है

कर्ज से भरा है थैला
हाथ किधर फैलाये
आवाज सभी तरफ से आया
कुर्सी के लिए सब लड़ पड़े है
आखिर जाये किधर

आखिर समाज मौन क्यो है
जब हाथ थम जाये
तमाशा देखते रह जायेगा
विकास यही तक समिति है
फिर मौत का जिम्मेदार कौन

जब सृजनकर्ता नही रहे
विकास अधूरा
भयभीत नजर आएगा
तकनीकी कुछ काम का नही रहेगा
फिर मौन क्यो है

विकट स्थिति नजर आती है
खेत मे नजर दौड़ाते है
दिल दहल जाता है
सूखे के कारण
खेत मे किसान आत्महत्या
कर लेता है

कर्ज का बोझ सहा नही जाता
इतना जनता हूँ
परिस्थिति किसान को
आत्महत्या के लिए मजबूर कर
देता है
फिर गुनहगार कौन है

न नेता न कोई पार्टी
दोष सियासत की कुर्सी है
बैठने वाले बैठ जाते है
समस्या तो गरीब किसान की है
अपनी आवाज हम किसे सुनाये

बिलखती उन आंखों में
कुछ नजर नही आता है
अनपढ़ है जागरूक नही
किसान है किसानी करना धर्म
जागरूक कहाँ से बने

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र'
रामनगर,कवर्धा,छत्तीसगढ़
साइंस कॉलेज दुर्ग छत्तीसगढ़ में अध्ययनरत
ईमेल- Amitchandravanshi74@gmail.com

शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

फुटपाथ

फुटपाथ

उस शख्स का दोष क्या
भूख है साहेब
अच्छे अच्छे को गिरा देता है
युही वक़्त जाया नही करते
घर नही है
शर्मिंदा है हम तो
बिलखते उन आंखों में
दरिद्रता नही है
वरना किसी की हिम्मत नही
फुटपाथ में खाने को तरसे

तरसते है
कपड़े मकान भोजन के लिये
पेट बड़ा ज़ालिम है
तन नँगा न हो
डर है उनके आँखों में
नींद की तलाश में
फुटपाथ में सो जाते है
अमीर घर का बेटा दारू पीकर
कार चलता है
दिखाई नही देता है
गाड़ी चढ़ा देता है
फुटपाथ में मौत की तदात बढ़ रहा है

कायर नही है
शांति की तलाश है
अपराधी नही है हम
घर नही है कहाँ जाये
"शांति और व्यवस्था"
सवेंदनशील शब्द है
इसे कायम क्यो नही रखते
मोहताज है जिसके हम
तरस रहे है
युही फुटपाथ में नही पड़े होते

1 व्यक्ति भूखा मरा था
तब देश की शान डूब गई
कहने लगे हमारे यहाँ
भूख से एक भी मौत नही होती
अब तो फुटपाथ में 3लाख व्यक्ति
एक साल में भूखे मर जाते है
पैरवी कर रहे थे उस दिन
साहेब फैसला कर देते
आज फुटपाथ देखने को नही मिलता

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र'
रामनगर,कवर्धा, छत्तीसगढ़
वर्तमान दुर्ग साइन्स कॉलेज में अध्ययनरत
मो.-8085686829
Email- Amitchandravanshi74@gmail.com