Hindi

सोमवार, 19 जून 2017

एक बार फिर से आजाद भारत चाहता हु

एक बार फिर से आजाद भारत चाहता हु...

जकड़ लिए है उद्योगों ने जिस जगह को
फिर से वह जगह आजाद चाहता हु मैं
खेत अब दिख नही रहा अन्नदाता का
चारो ओर बड़े बड़े बिल्डिंग नजर आते है
एक बार फिर से आजाद भारत चाहता हु...

अन्न कहाँ उपजाए अब दिख नही रहा है?
कोई तो शांति लाये भूमि फिर से दिलाये
शांति के लिए  एक काफिला चाहता हु
सोने की चिड़िया का वही बसेरा चाहता हु
भारत की माटी की चमक फिर से चाहता हु...

लहलहाती हुई भूमि की सुगंध नही आ रही है
मसीहा चाहिए जो अन्नदाता के साथ खड़ा रहे
आप सबसे अन्नदाता की खुशहाली मांगता हु
कर्जदार अन्नदाता का कर्ज माफ चाहता हु
एक बार फिर से अन्नदाता का खुशी चाहता हु...

एक बार हल उठा लिए तो भूखे मर जाओगे
उद्योगों के साथ खड़ा होने वाले हाल देख लेना
आजाद नही हुआ तो फिर से भूखे मर जायेंगे
वही हाल होगा जैसे पहले कभी हुआ था
अन्नदाताओं का भूमि मैं आजाद मांगता हु...

जब हमारा देश गुलाम था बर्बरता आई थी
खाने को लाले पड़े थे अमेरिका से लाये थे
जिसे मवेशियों को खिलाया जाता था
उसे भारत के लोगो को खाने की मजबूरी थी
एक बार हम फिर वह भारत नही देखना चाहते है..
फिर से आजाद भारत प्यार वाला चाहता हु...

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'विद्यार्थी'
रामनगर, कवर्धा, छत्तीसगढ़

मंगलवार, 13 जून 2017

शब्दो के मोल से कलम के नोक से -अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

शब्दो के मोल से कलम के नोक से
लिख देना एक बात...
मन मे श्रद्धा,है विश्वास कलम में
पन्ने में लिख देना इतिहास अमर...
लेख जब लिख जाये, कलम रख न देना
मन चंचल हो जाये तो पन्ने पलट लेना
समय पर तलवार उठा लेना...
मन के द्वेष मिट जाए तो
एक लेख नादान के लिए चला देना
कविता कहानी में सच्चाई लाना
सारे अशुद्धि मिटा देना...
है तू मोल इस भारत का
अपना फर्ज निभा देना
बन्धुत्व का एक परिचय देना
भारत का सच्चा बेटा बन जाना...
माँ भारती का कर्ज चुका देना
अपना कर्तव्य निभा देना..
बेबी हलदर जैसे बन जाना
एक नया किताब लिख
सारे दोष को तबाह कर देना..
सच्चाई को सबके आगे लाना
कलम की ताकत दिखा देना
बदलने चला हो तो बदलाव लाना
कलम के नोक से एक
नया इतिहास लिख जाना...

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'विद्यार्थी'
रामनगर कवर्धा छत्तीसगढ़
मो.-8085686829