Mother's day special..
माँ
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
मेरे मन में दिल की तनहाई हैं यादों की सिलसिले में मेरी माँ जीवन की हर पल की सुगंध हैं,
उम्र भर के रास्ते मंजिल तक का सफर मेरी माँ की जीवन देन हैं।
रिद्धि-सिद्धि के दाता जग के पालनकर माँ की ममता अपार,
माँ की प्यार अनुठा जीवन का शाश्वत जीवन का अमूल्य पृथ्वी का सम्मान।
अपना भूखा रहती हैं दाने भर का खाना मुझे खाने को देती है,
अपना रुखा सुखा रहती हैं मुझे जीवन का सम्पुर्ण सुख देती हैं
यादों की परिछाई में रात-रात पालन के लिए जगती हैं,
अपना नींद भूलकर मेरे लिए आसमाँ से तारे निकलती हैं।
जन्म से लेकर अंत तक माँ की पुकार बच्चे के लिए होती हैं,
युग-युग का कर्णधार एक माँ की फरियाद और दुआ में जन्म होती हैं
जीवन की हर पल-पल माँ ब्रहमा-विष्णु-महेश बालक के लिए होती हैं,
जग का पालनहार एक माँ होती हैं युग-युग में माँ अमर होती हैं।
भूख लगे तो दिल से एक आवाज निकलती है, किस कोनो से खाने बटोर लाती है
एक माँ अपने बच्चों को गले से लगती है, बिखरे है आसमाँ जमीन पर सो जाते है
जिंदगी में कभी उदास न करती है हमेशा अपने बच्चों को सहेज के रखती है
होंटो में मुस्कान हमेशा जिंदा रखती है गम में भी खुशियों का बौछार करती है
जिंदगी में तकलीफ़ मत देना अपने माँ को, 9महीने से पेट मे ढोया है
हर तरफ जंग छिड़ जाये लेकिन माँ का आँचल कभी खाली न हो,
उनके होंटो में मुस्कान जिंदा रखना, एक बेटे का फर्ज अदा तुम करना
सफलता की बीज माँ ने दी,उसे किसी भी हाल में मत कुचलना।
हौसलों से बढ़कर माँ का विश्वास होता है, हमे अद्भुत करने की क्षमता मिलता है,
माँ एक शब्द है लेकिन माँ दुनिया की सारी खुशियाँ से बढ़कर है
इनके बिना हमारी पहचान अधूरी है, संस्कृति संस्कार कुछ भी नही है
एक माँ ही समझती है हमारी हर बात, हमारे दुख शामिल हो, मुस्कान बिखेरती है।
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
रामनगर,कवर्धा, छत्तीसगढ़
मो.8085686829