Hindi

शनिवार, 7 मई 2016

माँ का बच्चे के जीवन से लगाव

Mother's day special..


माँ 

             -अमित चन्द्रवंशी"सुपा"


मेरे मन में दिल की तनहाई हैं यादों की सिलसिले में मेरी माँ जीवन की हर पल की सुगंध हैं,

उम्र भर के रास्ते  मंजिल तक का सफर मेरी माँ की जीवन देन हैं।

रिद्धि-सिद्धि के दाता जग के पालनकर माँ की ममता अपार,

माँ की प्यार अनुठा जीवन का शाश्वत जीवन का अमूल्य पृथ्वी का सम्मान।


अपना भूखा रहती हैं दाने भर का खाना मुझे खाने को देती है,

अपना रुखा सुखा रहती हैं मुझे जीवन का सम्पुर्ण सुख देती हैं

यादों की परिछाई में रात-रात पालन के लिए जगती हैं,

अपना नींद भूलकर मेरे लिए आसमाँ से तारे निकलती हैं।


जन्म से लेकर अंत तक माँ की पुकार बच्चे के लिए होती हैं,

युग-युग का कर्णधार एक माँ की फरियाद और दुआ में जन्म होती हैं

जीवन की हर पल-पल माँ ब्रहमा-विष्णु-महेश  बालक के लिए होती हैं,

जग का पालनहार एक माँ होती हैं युग-युग में माँ अमर होती हैं।


भूख लगे तो दिल से एक आवाज निकलती है, किस कोनो से खाने बटोर लाती है

एक माँ अपने बच्चों को गले से लगती है, बिखरे है आसमाँ जमीन पर सो जाते है

जिंदगी में कभी उदास न करती है हमेशा अपने बच्चों को सहेज के रखती है

होंटो में मुस्कान हमेशा जिंदा रखती है गम में भी खुशियों का बौछार करती है


जिंदगी में तकलीफ़ मत देना अपने माँ को, 9महीने से पेट मे ढोया है

हर तरफ जंग छिड़ जाये लेकिन माँ का आँचल कभी खाली न हो,

उनके होंटो में मुस्कान जिंदा रखना, एक बेटे का फर्ज अदा तुम करना

सफलता की बीज माँ ने दी,उसे किसी भी हाल में मत कुचलना। 


हौसलों से बढ़कर माँ का विश्वास होता है, हमे अद्भुत करने की क्षमता मिलता है,

माँ एक शब्द है लेकिन माँ दुनिया की सारी खुशियाँ से बढ़कर है

इनके बिना हमारी पहचान अधूरी है, संस्कृति संस्कार कुछ भी नही है

एक माँ ही समझती है हमारी हर बात, हमारे दुख शामिल हो, मुस्कान बिखेरती है।

           

 -अमित चन्द्रवंशी"सुपा"

    रामनगर,कवर्धा, छत्तीसगढ़

    मो.8085686829


परमात्मा

परमात्मा
                  -अमित चन्द्रवंशी"सुपा"

बच्चे को  जन्म माँ देती है,
जन्म   देने  वाले  महान हैं
बाप सिर्फ पालन करते हैं,
संस्कार देने वाले बाप हैं।

माँ की ममता बाप से मिलकर हैं,
बाप  से  बड़ा  कोई  धर्म नही हैं
जन्म देने से पालनकार अमर हैं,
दुनिया में बाप जीवन का पल हैं।

शौक पुरा करने  वाला बाप होता  हैं,
आत्मा माँ होती है ज्ञान बाप होता है।

दोनों के बिना जीवन का पल अनसुना हैं,
जीवन का उपकार है माँ बाप  का  साथ हैं
पल-पल जिंदगी नया मोड़ लेता हैं,
माँ-बाप  जीवन  का   सतसंग  हैं।

दिल  की शांति माँ  बाप से मिलकर हैं,
आत्मा-परमात्मा  दोनों की मिलन  है
प्रथम  और  अंतिम  गुरु माँ बाप  हैं,
जीवन का पुण्य माँ बाप का साथ हैं।

               -अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
                 8085686829

रविवार, 1 मई 2016

मजदूर की योगदान

मजदूर की योगदान
                    -अमित चन्द्रवंशी

दुनिया को नई दिशा मजदूर ने दिया,
प्रकृति में बदलाव मजदूर की विशेष देन हैं
मंजिल तक जाने के रास्ते पल-पल बनाते गए,
अपने सीमा से अनंत सीमा की ओर मजदूर चले
दुनिया के काफिले में मजदूर पल-पल जीये.....

सात अजुबा का निर्माण जिन्होंने पल भर में किये,
चन्द्रमा-मंगल तक का रास्ता जिन्होंने असानी से तय किये
धरती के अंदर 12किमी अब तक चले गए हैं,
आसमान का सफर पलभर में  मजदूर ने किये
मजदूर  जिनकी आत्मा है दुनिया की आशा.....

दुनिया में जरूरत का समान का कल्पवृक्ष हैं मजदूर,
एक नई दिशा पवन के मार्ग से दिया मजदूर ने
जल से लम्बी यात्रा पर क्षणभर में तय किया,
धरती से अमुल्य रत्न असानी से निकाल दिया
लोभ,मोह,घमण्ड का त्याग हैं मजदूर.....

दुनिया को इतना सक्षम किये तारे की गणना के लिए,
विश्व का धरोहर मेरा मातृभूमि के मजदूर की देन हैं
दुनिया में कंप्यूटर मोबाइल में इंटरनेट की देन हैं मजदूर,
ऊची मंजिल तक पहुचने के लिए दिए है
दुनिया के जरूरत की पूर्ति मजदूर से हैं.....

काँटों में फूल बोयें जरूरत से ज्यादा प्यार दिये,
कृत्रिम का निर्माण कर दुनिया को शांति प्रदान किए
कठिन घटना में जीवनदायनी बनकर  दुनिया का पालन करते हैं,
दुनिया को जरूरत से भरे मिसाइल सेटालाइट दिए
मजदूर के बिना पृथ्वी मररहु हैं......
           -अमित चन्द्रवंशी
              8085686829