Hindi

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

वक्त का खेल...

वक्त का खेल

आँखों मे
सपने हजार
मंजिल तक
जाने के रास्ते हजार
किधर से जाये
भेड़चाल या खुद की
यह विचार करना
अपने आप मे
अपनी कमी खोजना
जीत की निशानी
वक्त का इम्तिहान
खास मकसद के लिए
अपने को दूसरे के
इक्षा में ढालना
जीवन का दस्तूर है
हमे नया मोड़
और अलग सोच
मानवीय और जीत
आपस मे जकड़ा हो
इस पर विचार करके
तहजीब साथ रखके
संघर्ष करना
जीत तक लगे रहना
हारना और
बहुत कुछ सीखना
यही दस्तूर है
जो हमारे विचारशील को
मजबूत करता है
वक्त के साथ
बदलाव लाना
तजुर्बे को महत्व
देना सिखाती है
अहिंसा के पथ में
सत्य तक संघर्ष लिए हुए
दृण संकल्प से
अपनी खेल का
प्रदर्शन करना।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-19वर्ष 'विद्यार्थी'
साइंस कॉलेज दुर्ग में अध्ययनरत
रामनगर, कवर्धा, छत्तीसगढ़